कटिहार: बिहार के कटिहार में स्नान के दौरान एक ही परिवार के तीन सगे भाई महानंदा नदी में डूब गए. हालांकि, उनमें से एक युवक को तैराक ने बचा लिया.
वहीं, स्थानीय लोगों की मदद से एक का शव जाल लगाकर बरामद किया गया, जबकि एक अभी भी नदी में लापता है. जानकारी के मुताबिक, मंगलवार की शाम तीनों स्नान करने गए थे, लेकिन उसके बाद लौटकर घर नहीं आए.
इसके बाद जब युवकों की खबर नहीं मिली तो परिजनों को उनके डूबने का शक हुआ. उन्होंने पुलिस से मदद की गुहार लगाई. इसके बाद प्रशासन गोताखोर लेकर बालुपारा घाटा पहुंचा जहां पुलिस को एक का शव बरामद हुआ.
युवक का शव देखते ही बारसोई प्रखण्ड के बालुपारा गांव में कोहराम मच गया. बताया जा रहा है कि तीनों भाई नाबालिग थे.