बिहार: अलग-अलग जिलों में दो ग्राम प्रधानों की हत्या, लोगों ने किया प्रदर्शन
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar559675

बिहार: अलग-अलग जिलों में दो ग्राम प्रधानों की हत्या, लोगों ने किया प्रदर्शन

जिला पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि उन्होंने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है.

 

पुलिस ने कहा है कि मामले की सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

भोजपुर: दो अलग-अलग मामलों के तहत बिहार के भोजपुर और बांका जिलों में दो ग्राम प्रधानों की हत्या कर दी गई, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने हिंसक प्रदर्शन शुरू कर दिया. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

 

क्षेत्र में मुखिया के नाम से प्रसिद्ध अरुण सिंह की सोमवार को मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. भोजपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) सुशील कुमार ने कहा, "अरुण सिंह अपने पैतृक गांव साहंगी में अपने घर के बाहर अन्य किसानों के साथ बैठे थे, जब उनकी हत्या हुई."

एक अन्य मामले में अमरपुर-फतेहपुर पंचायत के प्रधान रविंदर दास की हत्या कर दी गई, और उनका शव मंगलवार को बरामद हुआ. खबर फैलते ही स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया.

जिला पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि उन्होंने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है. (इनपुट IANS से भी)