रांची: झारखंड हाईकोर्ट में दो जजों ने ली शपथ, कई अधिकारी रहे मौजूद
trendingNow,recommendedStories0/india/bihar-jharkhand/bihar499793

रांची: झारखंड हाईकोर्ट में दो जजों ने ली शपथ, कई अधिकारी रहे मौजूद

दोनों की नियुक्ति का पत्र राष्ट्रपति भवन से हाइकोर्ट पहुंचने के बाद शपथ ग्रहण की तिथि आज की निर्धारित की गई थी.

रांची: झारखंड हाईकोर्ट में दो जजों ने ली शपथ, कई अधिकारी रहे मौजूद

रांची: झारखंड हाइकोर्ट में नवनियुक्त जजों को आज शपथ दिलाई गई. झारखंड हाइकोर्ट में दीपक रौशन और संजय कुमार द्विवेदी ने बतौर जज शपथ ली. उन्हों चीफ जस्टिस अनिरुद्ध बोस ने शपथ दिलाई. 

दोनों की नियुक्ति का पत्र राष्ट्रपति भवन से हाइकोर्ट पहुंचने के बाद शपथ ग्रहण की तिथि आज की निर्धारित की गई थी. आपको बता दें कि दोनों नवनियुक्त न्यायधीश बार कोटे के हैं और हाईकोर्ट में ही वकालत कर रहे थे. 

वहीं, अब शपथ ग्रहण के बाद हाइकोर्ट में जजों की संख्या 20 हो गई है. समारोह में चीफ जस्टिस, हाइकोर्ट के अन्य न्यायधीश, परिवार के सदस्य सहित अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान डीजीपी, उपायुकत, एसएसपी सहित कई अधिकारी भी मौजूद रहे.

 

Trending news