झारखंड: रामगढ़ में दो घंटों में हुए दो बड़े सड़क हादसे, पांच की मौत और 14 घायल
Advertisement

झारखंड: रामगढ़ में दो घंटों में हुए दो बड़े सड़क हादसे, पांच की मौत और 14 घायल

पहली घटना में ट्रेलर और ट्रेकर में भीषण टक्कर हुई. इस हादसे में एक की मौत और 14 घायल हुए हो गए. वहीं, घायलों को सदर अस्पताल में एडमिट कराया गया है. 

घायलों को सदर अस्पताल में एडमिट कराया गया है.

रामगढ़: झारखंड (Jharkhand) के रामगढ़ में चुटूपालू घाटी में महज दो घंटे के भीतर दो बड़ी सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं. पहली घटना में ट्रेलर और ट्रेकर में भीषण टक्कर हुई. इस हादसे में एक की मौत और 14 घायल हुए हो गए. वहीं, घायलों को सदर अस्पताल में एडमिट कराया गया है. 

 

डॉक्टरों का कहना है कि सात से आठ लोगों की हालत चिंताजनक है. दूसरी घटना में गैस टैंकर गाड़ी और ऑटो रिक्शा में टक्कर हुई जिसमें चार लोगों की मौत हो गई है. इस सड़क हादसे की वजह से रांची-पटना मुख्य मार्ग का आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है. 

आपको बता दें कि रामगढ़ की इस घाटी को मौत की घाटी भी कहा जाता है. रामगढ़ के इस सड़क मार्ग में पहले भी कई सड़क दुर्घटनाएं हो चुकी है. बहरहाल, इस घटना से इलाके में सन्नाटा छा गया है.