गया: बिहार के गया में अज्ञात अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. अपराधियों ने युवक को दो गोली मारी.
जानकारी के मुताबिक, बुधवार रात अपराधियों ने परैया थाना क्षेत्र के नयकी अहरी मोड के पास युवक को गोली मार दी.
इसके बाद युवक की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया.
घटना के बाद अपराधी फरार हो गए,जबकि पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
वहीं, युवक की हत्या किस इरादे से की गई है, इसका खुलासा अभी नहीं हो पाया है. साथ ही, मृतक की पहचान भी नहीं हो पाई है और पुलिस युवक की शिनाख्त में जुटी है.
आपको बता दें कि बिहार में लगातार इस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं. अपराधी बेखौफ होकर इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.