मृतक की पहचान सुनील राय के रूप में हुई है और वो बिहटा थाना क्षेत्र के सदिसोपुर स्टेशन के पास सुभाव टोला का रहने वाला था.
Trending Photos
दानापुर: पटना के दानापुर में एक 25 साल के युवक की चाकू गोद कर हत्या करने का मामले सामने आया है. मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया.
मृतक की पहचान सुनील राय के रूप में हुई है और वो बिहटा थाना क्षेत्र के सदिसोपुर स्टेशन के पास सुभाव टोला का रहने वाला था.
जानकारी के मुताबिक, अपराधियों ने मंगलवार को सुनील की चाकू मारकर हत्या की थी. घटना की सूचना पर मौके पर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
वहीं, मृतक के पिता उपेन्द्र राय ने बताया कि सुनील खाना खाकर घर पर ही था. उसी दौरान किसी का फोन आया. इसके बाद सुनील सदिसोपुर जा रहे बोल कर चला गया.
उन्होंने कहा कि काफी देर तक सुनील जब घर पर लौटकर नहीं आया तो हमने उसकी खोजबीन शुरू की. इसके बाद हम सदिसोपुर चले गए, तो उसी दौरान देखा की सुनील खून से लथपथ जमीन पर गिरा हुआ है.
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और अभी तक आपराधियों की पहचान नहीं हो पाई है.