बिहार: CAA के खिलाफ धरना में शामिल हुए उपेंद्र कुशवाहा, नीतीश कुमार पर साधा निशाना
Advertisement

बिहार: CAA के खिलाफ धरना में शामिल हुए उपेंद्र कुशवाहा, नीतीश कुमार पर साधा निशाना

बिहारशरीफ में चल रहे अनिश्चित कालीन धरना में आरएलएसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा शामिल हुए. जहां उन्होंने बिहार सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बिहार में जेडीयू और बीजेपी बी टीम बन कर रह गई है.

बिहारशरीफ में चल रहे अनिश्चित कालीन धरना में आरएलएसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा शामिल हुए.

बिहारशरीफ: नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ बिहारशरीफ में चल रहे अनिश्चित कालीन धरना में आरएलएसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा शामिल हुए. जहां उन्होंने बिहार सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बिहार में जेडीयू और बीजेपी बी टीम बन कर रह गई है. अब पार्टी का अस्तित्व ही नजर नहीं आ रहा.

साथ ही उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार बीजेपी के साथ हैं बीजेपी जो कहेगा उनको करना पड़ेगा. अब उनके पास कोई दुसरा रास्ता नहीं है. नीतीश कुमार को बीजेपी के लोगों के साथ झूठ की गाड़ी पर सवार होकर चुनाव की वैतरणी पार करना चाहते हैं.

उन्होंने कहा कि बिहार के लोग को क्यों मूर्ख समझ रहे हैं ,बिहार के लोग अशिक्षित हो सकते हैं लेकिन मूर्ख नहीं है. एक तरफ बीजेपी का साथ देकर इसे कानून का रूप दे दिया. राज्यसभा में अगर नीतीश कुमार वोट नहीं देते तो लोक सभा में कानून नहीं बनता.

उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा और साथ ही बीजेपी और जेडीयू को भी आड़े हाथों लिया.