Tejashwi Yadav Nomination from Raghopur: तेजस्वी यादव ने तीसरी बार राघोपुर विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया. उनके साथ लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और मीसा भारती मौजूद रहीं. नामांकन के बाद तेजस्वी ने कहा कि राघोपुर की जनता ने उन पर पहले भी भरोसा किया था और इस बार भी करेगी. उन्होंने बेरोजगारी खत्म करने और हर परिवार को नौकरी देने का संकल्प दोहराया.
)
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की राजनीतिक हलचल के बीच राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राघोपुर विधानसभा सीट से तीसरी बार अपना नामांकन दाखिल किया है. तेजस्वी इससे पहले 2015 और 2020 में इसी सीट से चुनाव जीत चुके हैं. राघोपुर को लंबे समय से लालू परिवार का गढ़ माना जाता है, और इस बार भी तेजस्वी ने इसी सीट से अपनी दावेदारी पेश की है.
)
नामांकन के समय तेजस्वी यादव के साथ उनके पिता लालू प्रसाद यादव, मां राबड़ी देवी और बहन मीसा भारती मौजूद रहीं. पूरा परिवार हाजीपुर पहुंचा और तेजस्वी के नामांकन के दौरान एकजुटता का संदेश दिया. तेजस्वी के साथ उनके करीबी मित्र और राज्यसभा सांसद संजय यादव भी मौजूद थे. इस मौके पर लालू परिवार की मौजूदगी ने कार्यकर्ताओं में उत्साह भर दिया.
)
जब तेजस्वी यादव 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी आवास से निकले, तो रास्ते में हजारों समर्थकों की भीड़ जुट गई. पटना से लेकर हाजीपुर अनुमंडल कार्यालय तक लोगों ने “तेजस्वी जिंदाबाद” के नारे लगाए. गांधी सेतु पार करते समय भी समर्थक तेजस्वी के काफिले के स्वागत में जुटे थे. निर्धारित समय से लगभग दो घंटे देर से पहुंचे तेजस्वी जब समाहरणालय पहुंचे, तो सुरक्षा कारणों से केवल पांच लोगों को ही अंदर जाने की अनुमति दी गई.
)
नामांकन के बाद तेजस्वी यादव ने कहा, “राघोपुर की जनता ने मुझ पर दो बार भरोसा जताया है. तीसरी बार भी जनता मुझे आशीर्वाद देगी, इसका मुझे पूरा विश्वास है. राघोपुर की जनता मेरी मालिक है, और मैं उनके विश्वास पर हमेशा खरा उतरूंगा.” उन्होंने कहा कि उनका एक ही संकल्प है, बेरोजगारी को खत्म करना और हर घर में एक नौकरी देना.
)
तेजस्वी यादव ने याद दिलाया कि उन्होंने अपने पिछले चुनावी वादों में कहा था कि “जिस परिवार में कोई सरकारी नौकरी नहीं है, उसके एक सदस्य को नौकरी दी जाएगी.” उन्होंने दावा किया कि राजद की सरकार बनने पर यह वादा जरूर पूरा किया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार में शिक्षा, स्वास्थ्य और उद्योग के क्षेत्र में बड़े बदलाव की जरूरत है.
)
तेजस्वी यादव ने अपने भाषण में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जेडीयू पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा, “बिहार में डबल इंजन की सरकार है, एक इंजन अपराध में और दूसरा भ्रष्टाचार में फंसा हुआ है. जनता अब बदलाव चाहती है.” उन्होंने कहा कि अब जेडीयू नीतीश कुमार की पार्टी नहीं रही, बल्कि “संजय झा, ललन सिंह और विजय चौधरी तीनों मिलकर इसे चला रहे हैं.” तेजस्वी ने आरोप लगाया कि इन नेताओं ने पार्टी को कमजोर कर दिया है.
)
तेजस्वी यादव के साथ ही हाजीपुर सीट से राजद उम्मीदवार देव कुमार चौरसिया ने भी नामांकन दाखिल किया. नामांकन प्रक्रिया के दौरान पूरे समाहरणालय परिसर में राजद कार्यकर्ताओं का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. लोगों ने नारेबाजी कर तेजस्वी के समर्थन में माहौल बना दिया.
)
राघोपुर से तेजस्वी यादव के नामांकन के साथ ही बिहार की चुनावी हवा और गर्म हो गई है. राजद कार्यकर्ताओं में जोश साफ दिखाई दे रहा है. लालू परिवार के एकजुट होने और जनता के बीच उतरने से राजद समर्थकों में जीत को लेकर आत्मविश्वास बढ़ा है. अब देखना यह होगा कि तीसरी बार राघोपुर की जनता तेजस्वी पर कितना भरोसा जताती है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़