Advertisement
trendingPhotos/india/bihar-jharkhand/bihar2770892
photoDetails0hindi

Vaishali Superfast Express: अब लंबी दूरी की यात्रा का टेंशन खत्म! वैशाली एक्सप्रेस चलेगी इस रूट से, जानिए टाइमिंग और शेड्यूल

भारतीय रेलवे ने बिहार के लोगों को एक बड़ी सौगात दी है. वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस का विस्तार किया है. अब वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस सरायगढ़ और ललितग्राम तक जाएगी. नई दिल्ली से सहरसा आने वाली वैशाली एक्सप्रेस अब स्पेशल ट्रेन के रूप में सरायगढ़ जाएगी. अगले दिन सुबह वापस लौटेगी.

1/7

भारतीय रेलवे ने बिहार के लोगों को एक बड़ी सौगात दी है. वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस का विस्तार किया है. अब वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस सरायगढ़ और ललितग्राम तक जाएगी. नई दिल्ली से सहरसा आने वाली वैशाली एक्सप्रेस अब स्पेशल ट्रेन के रूप में सरायगढ़ जाएगी. अगले दिन सुबह वापस लौटेगी. ट्रेन के रखरखाव के बाद यह ललितग्राम जाएगी. अगली सुबह वापस सहरसा आएगी. यही ट्रेन आगे नई दिल्ली तक जाएगी

2/7

इंडिया रेल के अनुसार, वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12553) को ललितग्राम और सरायगढ़ तक विस्तारित किया गया है, जिससे इन स्टेशनों से नई दिल्ली के लिए एक नया मार्ग उपलब्ध होगा. 

3/7

यह विस्तार ललितग्राम और सरायगढ़ से नई दिल्ली के लिए सीधी सेवा प्रदान करता है. यह विस्तार 16 मई, 2025 से प्रभावी था और अब यह ट्रेन 16 कोचों के साथ चलती है.

4/7

रेल मंत्रालय के अनुसार, ट्रेन संख्या 05515 के रूप में यह गाड़ी ललितग्राम से सहरसा पहुंचेगी. सहरसा से वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस का नंबर बदलकर 12553 हो जाएगा. जिसके बाद वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस नई दिल्ली के लिए चलेगी.

5/7

इंडिया रेल के अनुसार, वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस वापसी में नई दिल्ली से सहरसा तक 12554 नंबर के साथ चलेगी. सहरसा से ललितग्राम तक 05516 के तौर पर जाएगी. वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन के विशेष तौर पर आम यात्रियों के लिए 4 सामान्य कोच आगे, 1 दिव्यांग कोच पीछे लगाया गया है. 

6/7

बता दें कि 20 मई, 2025 से एक अगस्त तक ललितग्राम से सहरसा तक स्पेशल बनकर चलेगी. सहरसा से सीधे नई दिल्ली तक जाएगी. 19 मई, 2025 से 31 जुलाई तक सहरसा और सरायगढ़ के बीच स्पेशल ट्रेन बनकर सरायगढ़ तक जाएगी.

7/7

वहीं, कोसी क्षेत्र के लिए एक ऐतिहासिक क्षण तब रहा जब ललितग्राम रेलवे स्टेशन से वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस ने नई दिल्ली के लिए चली. इस ट्रेन ने अपनी पहली यात्रा 20 मई को शुरू की. अब हजारों रेल यात्रियों को लंबी दूरी की यात्रा में काफी फायदा और सुविधा होगी.

;