बिहार: परिवहन विभाग के अधिकारियों की दादागिरी, बुजुर्ग के साथ थाने में की बदतमीजी
Advertisement

बिहार: परिवहन विभाग के अधिकारियों की दादागिरी, बुजुर्ग के साथ थाने में की बदतमीजी

 बेतिया के महिला थाना में वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान में एक बुजुर्ग को एमवीआई सुनील सिंह ने  शख्स को थाना से धक्का मार-मार अमर्यादित तरीके से बाहर निकाला.

इस मामले में जब डीटीओ से बात की गई तो डीटीओ ने भी मीडिया पर ही गुस्सा निकला.

बेतिया: बिहार के बेतिया में परिवहन विभाग के अधिकारियों की दादागीरी लगातार सामने आ रही है. आज बेतिया के महिला थाना में वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान में एक बुजुर्ग को एमवीआई सुनील सिंह ने महिला थाना से बुजुर्ग को धक्का मार-मार अमर्यादित तरीके से बाहर निकाला.

इस मामले में जब डीटीओ से बात की गई तो डीटीओ ने भी मीडिया पर ही गुस्सा निकला. उन्होंने मीडिया से कहा कि आप लोगों को जो मन करें दिखाईए, लेकिन अपने अधिनस्थ कर्मचारी पर कार्रवाई करने से जुड़ी उन्होंने कोई बात नहीं की.

वहीं, मामला बढ़ने पर एमवीआई सुनील कुमार सिंह ऑफिस छोड़कर फरार हो गए. इस मामले में कोई भी अधिकारी कैमरे पर नहीं बोलना चाहता है. ऐसे में सवाल उठता है कि परिवहन विभाग के अधिकारियों की बढ़ती दादागीरी पर कैसे रोक लगेगी? इन अधिकारियों पर आखिर कौन कार्रवाई करेगा?