नवादा रेप केस में आज आएगा फैसला, RJD से निलंबित MLA राजबल्लभ यादव पर है आरोप
Advertisement

नवादा रेप केस में आज आएगा फैसला, RJD से निलंबित MLA राजबल्लभ यादव पर है आरोप

नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में आरजेडी से निलंबित विधायक राजबल्लभ यादव समेत अन्य पांच अभियुक्तों को लेकर फैसला सुनाया जाएगा.

नावादा रेप कांड में फैसला आज. (फाइल फोटो)

नवादा : बिहार के नवादा में हुए बलात्कार कांड केस में आज (शुक्रवार को) पटना सिविल कोर्ट में फैसला सुनाया जाएगा. नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) से निलंबित विधायक राजबल्लभ यादव समेत अन्य पांच अभियुक्तों को लेकर फैसला सुनाया जाएगा. पटना सिविल कोर्ट परिसर स्थित एमपी-एमएलए कोर्ट इस मामले पर फैसला सुनाएगी. विधायक के अलावा इस कांड के आरोपियों में संदीप सुमान उर्फ पुष्पंजय कुमार, राधा देवी, सुलेखा देवी, अर्पिता और टिशु कुमार शामिल हैं.

वर्ष 2016 के फरवरी में एक नाबालिग से बलात्कार के एक मामले में आरजेडी के तत्कालीन विधायक राजबल्लभ यादव और अन्य आरोपियों के खिलाफ आरोप तय किए गए थे. बीते 4 दिसंबर को हुई सुनवाई के बाद विशेष जज परशुराम सिंह यादव ने आरोपपत्र पर दोनों पक्षों के बहस के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था. 

fallback

दोनों पक्षों की करीब चार महीने तक गवाही चली. अभियोजन की ओर से 22 और बचाव पक्ष की ओर से 15 गवाहों को पेश किया गया. निर्णय के लिए 15 दिसंबर की तारीख तय कर दी गई थी. मामला सामने आने के बाद राजनीति तेज हो गई तो राजबल्लभ यादव को आरजेडी से निलंबित कर दिया गया. 

हाल ही में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव न्याय यात्रा के दौरान बिहार में 'संविधान बचाओ, आरक्षण बचाओ' रैली कर रहे थे. 30 अक्टूबर को नवादा में रैली को लेकर शहर में आरजेडी की और से लगाए गए बैनर में स्थानीय विधायक राजबल्लभ यादव की तस्वीर होने पर जमकर सियासी बवाल मचा था. विरोधियों ने तेजस्वी को निशाने पर ले लिया था.