`तानी खर्च करेके चाहि न...`, Aamrapali Dubey ने Pawan Singh के गाने पर शेयर किया वीडियो
सौरभ झा Tue, 10 Dec 2024-10:08 pm,
Bhojpuri Latest Video: भोजपुरी अभिनेत्री अम्रपाली दुबे ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह पवन सिंह के मशहूर गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं. इस गाने के बोल हैं "तानी खर्च करेके चाही न...", जो उनके फैंस के बीच काफी पॉपुलर हो चुका है. अम्रपाली दुबे ने वीडियो में गाने की धुन पर मस्ती भरे अंदाज में नृत्य किया. वीडियो में उनकी मस्ती भरी अंदाज देखने लायक है. इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है और फैंस इसे खूब पसंद कर रहे हैं.