मोकामा के पूर्व विधायक Anant Singh का घुड़सवारी का शौक, लाडला के जख्मी होने के बाद हुए मायूस
सौरभ झा Wed, 11 Dec 2024-8:33 pm,
मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह एक बार फिर अपने घुड़सवारी के शौक को पूरा करने के लिए मैदान में उतरे. बेढ़ना हाई स्कूल के प्लेग्राउंड में सुबह 9 बजे अपने लाव लश्कर के साथ पहुंचे अनंत सिंह ने घोड़े लाडला के साथ रेस की शुरुआत की. पूरा प्लेग्राउंड समतल किया गया था, लेकिन लाडला का पिछला पैर जख्मी हो जाने के कारण ट्रेनिंग रद्द कर दी गई. इस घटना से दर्शक हतोत्साहित हो गए, जो लाडला की रेस देखने के लिए जुटे थे. हालांकि, अनंत सिंह ने बताया कि वह आने वाले दिनों में रोजाना मैदान में घुड़सवारी करेंगे.