ऐसा क्या हुआ कि Astha Singh को `Love Marriage` में उठाना पड़ा भारी नुकसान?
सौरभ झा Tue, 10 Dec 2024-10:15 pm,
नए भोजपुरी गाने पर अभिनेत्री आस्था सिंह हमेशा वीडियो शेयर करती हैं. उन्होंने एक वीडियो 'लव मैरिज' वाले गाने पर शेयर किया है जिसमे वह कह रहीं की लव मैरिज की वजह से बड़ा नुकसान उठाया है. आस्था सिंह का ये भोजपुरी गाने पर वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है.