Astha Singh का वायरल वीडियो, भोजपुरी गाना `जा झार के` पर चलाया नैनों का जादू, फैंस हुए दीवाने
सौरभ झा Mon, 09 Dec 2024-6:04 pm,
Astha Singh Viral Video: भोजपुरी एक्ट्रेस आस्था सिंह का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर भोजपुरी गाने "जा झर के" का वीडियो शेयर किया, जो अरविंद अकेला कल्लू और अनुपमा यादव द्वारा गाया गया है. इस वीडियो में आस्था सिंह की आंखों के एक्सप्रेशन ने फैंस का ध्यान खींच लिया है. उनके इन्फेक्टिव नैनों के जादू ने वीडियो को और भी आकर्षक बना दिया. वीडियो को देख लोग उनकी एक्टिंग और एक्सप्रेशन्स की तारीफ कर रहे हैं. इस गाने और उनके वीडियो ने सोशल मीडिया पर धमाल मचाया हुआ है. आस्था सिंह का यह वीडियो दर्शकों के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रहा है और वे इसे बार-बार देख रहे हैं.