Atul Subhash Death Update: पत्नी की प्रताड़ना से परेशान होकर पति ने मौत को लगाया गले, जानें दिल दहलाने वाली दास्तान
शुभम राज Wed, 11 Dec 2024-8:13 pm,
Atul Subhash Death Update: काश, अतुल को हमारे सिस्टम का साथ मिल गया होता, तो आज वो जिंदा होता. बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले अतुल सुभाष बेंगलुरू में AI इंजीनियर की नौकरी करते करते थे. लेकिन एक पढ़ा लिखा वेल मेंटेन प्रोफाइल वाला लड़का अंदर ही अंदर खोखला हो गया था, क्योंकि हमारे जस्टिस सिस्टम ने उसे अंदर से तोड़ दिया था. 34 साल की उम्र में ही अतुल पर प्रताड़ना का पहाड़ सा बोझ था... जिससे परेशान होकर अतुल ने मौत गले लगा लिया. लेकिन, अगर आज अतुल हमारे नहीं बीच हैं तो इसकी आरोपी हमारी न्याय व्यवस्था है. ये व्यवस्था फंसाने वाले को हजार रास्ते देती है और खुद को बचाने वाले के लिए रास्ता संकरी करती चली जाती है. कानून के इसी लूपहोल ने अतुल को हमसे छीन लिया. देखें वीडियो.