Baba Bageshwar Video: बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने मुजफ्फरपुर के पताही में एक बार फिर हिन्दू राष्ट्र को लेकर बड़ी बात कही. खुले मंच से बोलते हुए बाबा बागेश्वर ने कहा कि अगली बार जब भी जन्म लूंगा बिहार की भूमि पर लूंगा. ये धरती जानकी माता की है, ये धर्म की धरती है. बिहार ने नया अध्याय लिखा है, जब धर्मविरोधियों ने मेरा बिहार आने का विरोध किया तब बिहार के नौबतपुर में एक नया इतिहास रचा गया. उन्होने कहा कि मुजफ्फरपुर में गजब का जोश है, जोश के साथ कट्टर हिंदुत्व का होश भी भरा है. इस दौरान बाबा ने मंच से कहा कि तुम मेरा साथ दो मैं तुम्हे हिन्दू राष्ट्र दूंगा. मैं फिर से पदयात्रा कर रहा हूं, इस बार दिल्ली से वृन्दावन तक पदयात्रा करेंगे, करीब 131 किलोमीटर की पदयात्रा होगी.
इनपुट: मणितोष कुमार