Bettiah News: एकतरफा प्यार में खतरनाक साजिश...हर गोली पर लिखा था मरनेवाले का नाम
May 24, 2022, 06:55 AM IST
बेतिया ( Bettiah News) में एक सनकी आशिक (Mental Lover) ने लड़की के पूरे परिवार को पिस्टल की नोक पर 6 घंटे तक बंधक (family hostage in Bettiah) बनाकर रखा. इस सनकी ने पिस्टल की हर एक गोली पर लड़की के परिवार वालों का नाम और एक गोली पर खुद अपना नाम लिख रखा था. रस्सी और पेट्रोल लेकर प्रेमिका के घर में सोमवार की सुबह 7 बजे कुरियर ब्वॉय बनकर घुस गया. सभी को गन प्वाइंट पर लेकर लड़की को बुलाने की मांग कर रहा था. पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद इस सनकी आशिक पर काबू पाया.घटना बेतिया के बानू छापर मोहल्ला की है.सनकी युवक का नाम सतीश है जो मोतिहारी के गोविंदगंज का रहने वाला है.