Shilpi Raghwani Latest Video: भोजपुरी की ब्यूटी शिल्पी राघवानी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में शिल्पी राघवानी और सिंगर निशा उपाध्याय नजर आ रही हैं. इस वीडियो में एक्ट्रेस के गोरे-गोरे गालों को सिंगर ने लाल कर दिया. निशा उपाध्याय ने अपने शिल्पी राघवानी के गालों से अपने गाल रगड़ कर रंग लगाया.