भोजपुरी फिल्म `जया` के प्रमोशन के लिए पटना पहुंचे एक्टर और एक्ट्रेस, फिल्म 3 अगस्त को होगी रिलीज
पटना: भोजपुरी फिल्म 'जया' का प्रमोशन करने के लिए निर्माता रत्नाकर कुमार, इंडियन टेलीविजन एक्टर दयाशंकर पांडे और भोजपुरी एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव पटना पहुंचे. जी मीडिया से बातचीत में दयाशंकर पांडे ने अपने किरदार के बारे में बताया कि वे फिल्म में एक डोम का किरदार निभा रहे हैं और माही श्रीवास्तव उनकी बेटी जया का रोल कर रही हैं. फिल्म की कहानी एक कस्बे की है, जहां गंगा घाट पर दिन-रात चिताएं जलती रहती हैं. डोम राजा अपनी बेटी जया को अच्छे स्कूल में दाखिला दिलाता है, लेकिन जीवन में मुसीबतें शुरू हो जाती हैं. ब्राह्मण का एक बेटा जया से प्यार करता है, लेकिन समय आने पर विदेश चला जाता है. इसके बाद जया के जीवन में जो होता है, वही फिल्म की असली कहानी है. फिल्म के निर्देशक धीरू यादव हैं और निर्माता रत्नाकर कुमार ने बताया कि यह फिल्म समाज के लिहाज से महत्वपूर्ण है. उन्होंने दर्शकों से फिल्म देखने की अपील की.