Bihar Crime: ताबड़तोड़ वारदातों से थर्रा उठा बिहार, पुलिस भी हुई शिकार
चुनाव से पहले अपराध की ताबड़तोड़ घटनाओं से बिहार थर्रा उठा है. बिहार के कोने-कोने से अपराधियों के करतूत की ख़बरें सामने आई है. गोपालगंज, पूर्णिया, पटना, पटनासिटी, मुजफ्फपुर जैसे जिले अपराध दहल उठे पटना में पुलिस पर ही शराब माफिया कहर बनकर टूटे.