बिहार (Bihar) में अपराधी (Criminals) बेलगाम हैं. पुलिस के तमाम दावे हर रोज फेल हो रहे हैं. बेगूसराय (Begusarai) में महज 100 रुपये के लिए शख्स की हत्या कर दी गई. वहीं भागलपुर (Bhagalpur) के नवगछिया में कुख्यात अपराधी खोखा सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मधुबनी (Madhubani) के लौकही में बच्चे को अगवा कर लिया गया है. अपराधी 30 लाख की फिरौती मांग रहे हैं.