बिहार में बढ़ते अपराध के मुद्दे पर RJD MLC सुबोध राय (Subodh Rai) ने विवादित बयान दिया है. सुबोध राय ने कहा है कि बिहार में लगातार लूट और रेप की वारदात हो रही है. लेकिन सरकार की आंख नहीं खुल रही है, जबतक NDA नेताओं के घर लूट और रेप की वारदात नहीं होगी उनकी आंखें नहीं खुलेगी.