बिहार बाढ़: अररिया और समस्तीपुर में उफान पर नदियां
अररिया से बहने वाली नदियों ने फिर से रौंद्र रूप धर लिया है. परमान, बकरा और करकई नदी का जलस्तर एक बार फिर बढ़ गया है, इससे कई इलाकों में बाढ़ का पानी बढ़ने लगा है.समस्तीपुर में भी नदियां उफान पर हैं. समस्तीपुर के 5 प्रखंडों बाढ़ का पानी घुस गया है.
Jul 27, 2019, 04:36 PM IST