Bihar Politics: Tejashwi Yadav के दावे पर मंत्री Ashok Choudhary का तंज, कहा- `कुछ दिन में चांद तारा सब ला देंगे`
शुभम राज Wed, 11 Dec 2024-8:48 pm,
Ashok Choudhary On Tejashwi Yadav: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा 200 युनिट बिजली फ्री, वृद्धा पेंशन में बढ़त के दावे को लेकर मंत्री अशोक चौधरी ने तंज कसा है. मीडिया से बातचीत में अशोक चौधरी ने कहा- 'कुछ दिन में चांद तारा सब ला के दे देंगे'. देखें वीडियो.