बिहार एक साथ बाढ़ और सुखाड़ से जूझ रहा है. तकरीबन 12 जिले बाढ़ से प्रभावित हैं, जबकि 20 जिले सुखाड़ से प्रभावित है. दोनों परिस्थितियों से निपटने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक्शन में आ गए हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस बाबत सभी जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा बैठक की औऱ अहम निर्देश दिए.