BPSC Candidate Protest: बिहार की राजधानी पटना में BPSC अभ्यर्थियों ने नॉर्मलाइजेशन के खिलाफ BPSC ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया. 70वीं सिविल सेवा परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन के विरोध में हजारों कैंडिडेट्स आयोग कार्यालय के बाहर पहुंचे थे. पुलिस ने अभ्यर्थियों को वहां से जाने को कहा, लेकिन कैंडिडेट्स नहीं माने. उसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. आंदोलन में शामिल हुए कई शिक्षकों को भी गिरफ्तार किया गया लेकिन कुछ समय बाद उन्हें छोड़ दिया गया. वहीं छात्र नेता दिलीप को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. दिलीप के गिरफ्तारी के बाद छात्रों में नाराजगी है. देखें वीडियो.