अरुणाचल प्रदेश में BJP के 'खेल' से आहत JDU ने BJP को कड़ा संदेश दिया है. राष्ट्रीय कार्यकारिणी के अंतिम दिन JDU ने JDU को संदेश दिया है कि जो किया गलत किया है. वहीं BJP ने प्रतिक्रिया दी है कि अरूणाचल प्रदेश का मसले की बात बिहार में करने की जरुरत नहीं.