Bihar Politics: किसान आंदोलन के समर्थन में फिर सड़कों पर उतरेगी RJD
किसान आंदोलन से समर्थन में RJD सड़क पर उतरेगी. 24 से 30 जनवरी तक कृषि कानूनों के खिलाफ RJD किसान जागरण सप्ताह मनाएगी. नुक्कड़ नाटक, चौपाल, यात्रा के जरिए किसानों को जागरुक किया जाएगा. 30 जनवरी को RJD कार्यकर्ता मानव श्रृंखला (Human Chain) बनाएंगे.