बिहार में अपराध (Crime in Bihar) के बढ़ते ग्राफ के मुद्दे पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के नेतृत्व में RJD नेताओं ने राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात की. मुलाकात के बाद तेजस्वी यादव ने कहा- नीतीश कुमार (Nitish Kumar) थके हुए मजबूर मुख्यमंत्री हैं. पुलिस विभाग का कोई अधिकारी जवाब तक देने के लिए तैयार नहीं है. बिहार में अपराध की स्थिति से राज्यपाल भी चिंतित हैं. नीतीश कुमार का इकबाल खत्म हो गया है. अगर उनका इकबाल होता तो कोई न कोई नतीजा निकलता. पुलिस सिर्फ वसूली में लगी हुई है.