नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को बिहार (Bihar) में पढ़ते अपराध के मुद्दे पर खुला खत लिखा है. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बिहार अब क्राइम कैपिटल बनता जा रहा है. कल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की बौखलाहट हमने देखी, बेहद कमजोर, थके हुए मुख्यमंत्री लगे. मुख्यमंत्री का इकबाल ख़तम हो गया है. बिहार की सरकार अपराधियों को संरक्षण दे रही है. तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) कल (रविवार) 11.30 बजे दिवंगत रूपेश सिंह (Rupesh Singh) के परिजनों से मिलने छपरा जाएंगे.