)
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कथित तौर पर बिहार सरकार की एक महिला सरकारी टीचर को ट्रेन के AC कोच में बिना टिकट यात्रा करते हुए देखा गया है. वीडियो में महिला और TTE के बीच जोरदार बहस हो रही है. जब TTE ने महिला से टिकट दिखाने को कहा, तो उसने पहले चकमा देने की कोशिश की, फिर TTE का फोन छीनने की कोशिश की, जिससे वह रिकॉर्डिंग कर रहा था. TTE ने उसे डांटते हुए बिहार सरकार में शिक्षक होने और बिना टिकट यात्रा करने पर सवाल उठाया. महिला ने अपना गुनाह कुबूल करते हुए TTE से कहा कि वह उसे परेशान कर रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद, कई यूजर्स ने महिला के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की मांग की है, जबकि कुछ ने नियमों के अनुसार TTE के व्यवहार पर सवाल उठाए हैं. यह जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है, जिसकी प्रामाणिकता की पुष्टि ज़ी बिहार झारखंड नहीं करता है.