Bihar: सुरंग खोदकर ट्रेन का इंजन उड़ा ले गए चोर, जानें पूरा मामला
Nov 25, 2022, 17:44 PM IST
बिहार के बेगूसराय जिले में स्थित बरौनी के गरहरा यार्ड में मरम्मत के लिए लाई गई ट्रेन के डीजल इंजन पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया. गिरोह ने सुरंग बनाकर चोरी की इस बड़ी घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने इस मामले में तीन संदिग्ध आरोपियों को गिरफ्तार किया है, पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने ट्रेन का इंजन चोरी करना कबूल किया है. आरोपियों ने बताया कि उन्होंने पहले कुछ पार्ट्स चुराए, इसके बाद पूरा इंजन चुरा लिया. चोरों की निशानदेही पर मुजफ्फरपुर की प्रभात कॉलोनी में चल रहे कबाड़ के गोदाम से ट्रेन के इंजन 13 बोरियों में बरामद हुए.