बिहार: चंपारण से 'यात्रा', पटना में 'सियासत'
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जल-जीवन-हरियाली यात्रा पर विपक्ष ने सवाल उठाए हैं. विपक्ष ने पूछा है कि मुख्यमंत्री को चुनावी मौसम में ही यात्रा का ख्याल क्यों आता है. साथ तेजस्वी ने भी जनवरी में अपनी यात्रा का ऐलान किया है.
Dec 3, 2019, 09:09 PM IST