BPSC 70th CCE 2024: पटना के बापू धाम परीक्षा केंद्र पर बीपीएससी के एक अभ्यर्थी को डीएम डॉ. चंद्रशेखर ने शुक्रवार को थप्पड़ जड़ दिया. अब इस पर राजनीति भी गरमाती जा रही है. भागलपुर के कॉंग्रेस विधायक ने कहा है, बिहार में अधिकारी बेलगाम हो गए हैं. उन्हें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कोई डर नहीं है. विधायक ने कहा, डीएम पर कार्रवाई होनी चाहिए. आखिर थप्पड़ जड़ने का अधिकार उन्हें किसने दे दिया?