झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बाहा पर्व मनाने के लिए अपने पैतृक गांव नेमरा पहुंचे. रामगढ़ जिले के गोला प्रखंड स्थित बरलंगा थाना क्षेत्र में स्थित उनके गांव में पूरे परिवार के साथ पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ बाहा पर्व मनाया गया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री की पत्नी कल्पना सोरेन, माता रूपी सोरेन और भाभी सीता सोरेन भी मौजूद थीं. हेमंत सोरेन ने राज्यवासियों की शांति और समृद्धि की कामना करते हुए पर्व की बधाई दी. वहीं, सीता सोरेन ने बताया कि पूरा परिवार इस पर्व को हर्षोल्लास के साथ मना रहा है.