मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने नई दिल्ली में उद्योग विभाग की ओर से आयोजित स्टेकहोल्डर कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया. इसमें देश भर के तमाम उद्योगपति भी शामिल हुए. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस मौके पर उद्योगपतियों को झारखंड में निवेश के अवसरों के बारे में जानकारी दी और उन्हें झारखंड में निवेश के लिए आमंत्रित किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड में आने वाले समय में कुछ ऐसी व्यवस्थाएं स्थापित की जाएंगी, जिससे राज्य के विकास को एक नई दिशा मिलेगी..और इससे समाज के हर तबके को लाभ होगा.