CM Nitish Kumar Viral Video: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार (20 मार्च, 2025) को पटना के पाटलिपुत्र खेल परिसर में सेपकटकरा वर्ल्ड कप 2025 का उद्घाटन किया. इस दौरान जब राष्ट्रगान बजा तो मुख्यमंत्री हंसने लगे और अपने प्रधान सचिव दीपक कुमार के कंधे पर हाथ रखकर उनसे बात करने की कोशिश करने लगे. वीडियो में यह भी दिखा कि नीतीश कुमार राष्ट्रगान के दौरान ताली बजाने लगे, जिससे विवाद खड़ा हो गया. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया X पर साझा किया और मुख्यमंत्री पर तंज कसा. तेजस्वी यादव ने लिखा, "कम से कम राष्ट्रगान का अपमान मत करिए मुख्यमंत्री जी." उन्होंने नीतीश कुमार पर मानसिक और शारीरिक रूप से अचेत रहने का आरोप लगाते हुए कहा कि "इस तरह का व्यवहार प्रदेश के लिए चिंता का विषय है." आरजेडी के आधिकारिक X हैंडल से भी मुख्यमंत्री पर निशाना साधा गया. पार्टी ने नीतीश कुमार को टैग करते हुए लिखा, "राष्ट्रगान बजते समय यह कैसा व्यवहार है? क्या मानसिक स्वास्थ्य को लेकर जताई जा रही आशंकाएं सही हैं?" नीतीश कुमार का यह वीडियो वायरल होने के बाद बिहार की राजनीति में हलचल मच गई है. हालांकि, जेडीयू की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. यह देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों में यह मामला क्या नया मोड़ लेता है.