CM Nitish का पलटवार, कहा-`जाति जनगणना का झूठा क्रेडिट ले रहे Rahul Gandhi`
सौरभ झा Wed, 31 Jan 2024-2:44 pm,
सीएम नीतीश कुमार से जब मीडिया ने सवाल किया कि बिहार में जाति जनगणना का श्रेय राहुल गांधी ले रहे हैं तो इसपर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि क्या वह भूल गए हैं कि जाति जनगणना कब हुई थी? मैंने इसे 9 पार्टियों की मौजूदगी में कराया था. वह नकली श्रेय ले रहा है.