बिहार में आपराधिक घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. आम जनता के साथ ही अब जनप्रतिनिधि भी बिहार में सुरक्षित नजर नहीं हैं. इसकी तस्वीर एक बार फिर मुंगेर में देखने को मिली है. यहां बिहार बीजेपी के प्रवक्ता अफजल शम्सी (Afzal Shamsi) को अपराधियों ने गोली मार दी है. गोली लगने से बीजेपी नेता की हालत गंभीर हो गई है और उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है.