Darshana Banik के इस वीडियो को मिले 101 मिलियन व्यूज, अब पावर स्टार के साथ दिखी इंटेंस केमिस्ट्री
सौरभ झा Sun, 01 Dec 2024-7:45 pm,
भोजपुरी सिनेमा की ग्लैमरस एक्ट्रेस दर्शना बानिक और पावर स्टार पवन सिंह का नया गाना 'आहो राजा' रिलीज होते ही धूम मचा रहा है. गाने ने चंद घंटों में लाखों व्यूज हासिल कर लिए हैं और सोशल मीडिया पर यह गाना ट्रेंड कर रहा है. दर्शना बानिक की वायरल हुई एक रील, जिसे 101 मिलियन व्यूज मिले थे, ने उन्हें काफी लोकप्रिय बनाया था. अब, 'आहो राजा' में पवन सिंह के साथ उनकी जोड़ी ने दर्शकों का दिल जीत लिया है. दोनों की ऑनस्क्रीन केमेस्ट्री और गाने का धमाकेदार संगीत इसे खास बना रहा है. फैंस गाने की तारीफ करते नहीं थक रहे और इसे बार-बार देख रहे हैं. यह गाना एक बार फिर पवन सिंह की स्टार पावर और दर्शन बनिक के ग्लैमर को दर्शा रहा है.