मोकामा शेल्टर होम से फरार लड़कियों के मामले में बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने बड़ा खुलासा किया है. डीजीपी के मुताबिक मोकामा शेल्टर होम से लड़कियां भागी नहीं बल्कि भगायी गई थी.डीजीपी का कहना है की लड़कियां शेल्टर होम से किसी की मिलीभगत से निकली थीं.क्योंकि मामले की जांच करने गयी एसएसपी, आईजी, डीआईजी और FSL की टीम की भी यही राय थी. सभी का कहना था कि जिस तरह लड़कियों के खिड़की से भागने की बात कही जा रही वो सही नहीं लग रही.