बात बीजेपी विधायक ढुल्लू महतो की, आखिरकार बीजेपी के बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने सरेंडर कर दिया है. इसके बाद कोर्ट ने MLA ढुल्लू महतो को जेल भेज दिया. ढुल्लू महतो की पुलिस को यौन शोषण समेत कई मामलों में तलाश थी ढुल्लू महतो कई महीनों से पुलिस को छका रहा था. लॉकडाउन और पुलिस के लगातार दबाव के बाद बीजेपी एमएलए को आत्मसमर्पण करना पड़ा.