Dimple Singh का `मीना बाजार` पर धमाल, सेट से वीडियो वायरल, फैंस हुए दीवाने
सौरभ झा Sun, 08 Dec 2024-8:13 pm,
भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की ग्लैमरस अदाकारा डिंपल सिंह का 'मीना बाजार' गाने पर किया गया एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. यह वीडियो रितेश पांडे और शिल्पी राज के गाने 'मीना बाजार' के सेट का है, जहां डिंपल सिंह अपने खास अंदाज में राजा को रिझाती नजर आ रही हैं. डिंपल सिंह की अदाएं और गाने पर उनकी परफेक्ट एक्सप्रेशंस ने फैंस को मंत्रमुग्ध कर दिया है. इस वीडियो ने वायरल होते ही लाखों व्यूज बटोर लिए हैं और भोजपुरी दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बन गया है. डिंपल सिंह का यह वीडियो साबित करता है कि वे केवल खूबसूरत ही नहीं बल्कि अपने अदाकारी से दर्शकों को बांधने की कला भी जानती हैं.