जामताड़ा के किसान ने किया कमाल, उगाया विश्व का सबसे महंगा आम, कीमत ढाई लाख रुपए किलो
सौरभ झा Fri, 26 May 2023-1:41 pm,
जामताड़ा के 2 किसान भाइयों ने कमाल कर दिया है. उन्होंने विश्व के सबसे महंगे आम का पौधा लगाया है और इस साल उन पौधों में फल भी आ गए हैं. जी हां मैं बात कर रहा हूं मियांजाकी आम की जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत ढाई लाख रुपए है सुनकर आपको आश्चर्य होगा. जामताड़ा जिले के कुंडहित प्रखंड अंतर्गत अंबा गांव निवासी अरिंदम चक्रवर्ती एवं उसके भाई अनिमेष चक्रवर्ती ने अपने बागान में मियां जा की प्रजाति के आम को उगाया है. यह प्रजाति जापान में पाई जाती है अभी भारत में इसकी खेती प्रारंभ हुई है.