Raghopur News: वैशाली जिले के राघोपुर के जुरावनपुर में शादी समारोह बना. युद्ध का अखाड़ा वर वधू पक्ष के बीच जयमाला के दौरान फोटो को लेकर के एक-दूसरे पक्ष ने जमकर कर दिया बवाल जमकर मारपीट किया. मारपीट के दौरान कई लोग घायल इलाज के लिए भेजा गया. पटना सूचना पर पहुंची पुलिस लोगों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया. बताया जा रहा है कि देर रात शादी का उत्सव चल रहा था लड़का पक्ष के लोग स्टेज पर चढ़ के दोस्त और होने वाली नई दुल्हन के साथ फोटो खिचवाना चाह रहे थे, लेकिन गांव के हैं. कुछ लड़कों ने उसकी आपत्ति जताई उसी को लेकर के दोनों पक्ष के बीच कहासुनी होने के बाद. एक पक्ष दूसरे पक्ष को मारपीट करने लगे. कई लोगों को गंभीर चोट आई और पूरे मारपीट के दौरान बीच बचाव करने गए लड़की के भाई के सर में गहरी चोटा आई जिसे बेहतर इलाज के लिए पटना भेज दिया गया. वहीं हल्के फुल्के चोटें कई लोग को आई है. स्थानीय सामुदायिक केंद्र एवं अस्पताल में इलाज चल रहा है.
रिपोर्ट: रवि मिश्रा