पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने संथाल में चुनाव प्रचार तेज किया, विरोधियों पर साधा निशाना
आगामी चुनावों के मद्देनजर पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अर्जुन मुंडा संथाल क्षेत्र में प्रचार अभियान को तेज कर रहे हैं. लगातार जनसभाओं में उपस्थित होकर मुंडा ने विरोधी दलों पर जमकर हमला बोला. उन्होंने अपने भाषणों में विपक्षी दलों की नीतियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि इन दलों ने क्षेत्र के विकास में कोई ठोस कदम नहीं उठाया है. अर्जुन मुंडा ने जनसभा के दौरान स्थानीय जनता से संवाद किया और बीजेपी की विकास योजनाओं को रेखांकित करते हुए पार्टी के पक्ष में समर्थन मांगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी ही वह पार्टी है जो क्षेत्र के विकास और युवाओं के भविष्य को सुरक्षित बना सकती है. इसके साथ ही उन्होंने विरोधियों पर क्षेत्र की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए जनता से सही निर्णय लेने की अपील की.