Bihar में आज से खुले क्लास एक से आठ तक के सरकारी School, जानिए किन नियमों का होगा पालन ?
Mon, 16 Aug 2021-11:00 am,
कोरोना महामारी (CoronaVirus) की वजह से लंबे समय तक बंद रहने के बाद बिहार के प्रारंभिक स्कूलों (Primary School) में एक बार फिर से 16 अगस्त से पढ़ाई शुरू होने जा रही है. सोमवार से जहां सरकारी स्कूल पूरी तरह खुल जाएंगे. वहीं, पटना के बड़े निजी स्कूल छोटे बच्चों की पढ़ाई को लेकर 'इंतजार करो और देखो की नीति' पर काम कर रहे हैं