बिहार के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों के लिए केके पाठक एक ऐसा नाम है. जिसे सुनते ही इन सब के पसीने छूट जाते है. केके पाठक का खौफ ऐसा की उन्हें देखते ही मैडम गणित का सवाल भूल जाती है, लेकिन जमुई के इस स्कूल का नजारा कुछ और ही है. जहां गुरुजी पढ़ाते-पढ़ाते थक जाते है और थकने की वजह से उन्हें नींद आने लगती है. के के पाठक द्वारा शिक्षा विभाग को लेकर तमाम फरमान के बाद भी स्कूल में शिक्षकों का यही नजारा दिखता है... इसे देखकर यही लगता है कि के-के पाठक को एक नया फरमान फिर से जारी करना पड़ सकता है.