`है करोड़ों के जवनिया... बर्दास्त करS हS`, भोजपुरी गाने पर रील वीडियो मचा रहा धमाल
सौरभ झा Sun, 08 Dec 2024-8:15 pm,
भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री का गाना 'है करोड़ों के जवनिया... बर्दास्त करS हS' इन दिनों सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है. इस गाने का वीडियो न केवल शानदार डांस मूव्स बल्कि दमदार लिरिक्स के कारण तेजी से वायरल हो रहा है. गाने में कलाकारों का परफॉर्मेंस और उनकी शानदार केमिस्ट्री दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है. यह गाना खासतौर पर युवाओं के बीच लोकप्रिय हो रहा है, जो इसे लगातार शेयर और पसंद कर रहे हैं. गाने में मॉडर्न व ट्रेडिशनल म्यूजिक का फ्यूजन इसे और भी खास बना रहा है.